समस्तीपुर, मई 14 -- दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय थाने के अजनौल पंचायत के ढेलमारा में बुधवार को बेखौफ बदमाशों ने आर्म्स का भय दिखा बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की वारदात सुबह करीब दस बजे की बतायी गई है। लुटेरों का निशाना बने बाइक सवार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया है कि बेगुसराय जिले के भगवानपुर थाने के मोख्तियारपुर निवासी बाइक सवार अपने घर से इलाज कराने के लिये समस्तीपुर के लिये निकला था। रास्ते मे मंसूरचक- दलसिंहसराय पथ पर ढेलमारा में पुलिया पर बाइक सवार बदमाशों ने रोक कर लप्पर-थप्पड़ से मारा तथा आर्म्स का भय दिखा कर बाइक लूट कर चलते बने। दिनदहाड़े बाइक लूट लेने की अजनौल में लोगों के बीच चर्चा रही। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम ने बताया कि बाइक सवार ने मौखिक रूप से बाइक लूट की शिकायत की है। शिकायत क...