समस्तीपुर, जनवरी 11 -- दलसिंहसराय। जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा के बाद शनिवार को दलसिंहसराय में देसी शराब निर्माण एवं इसकी विक्री पर रोक लगाने के लिये एक विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने जगह-जगह शराब नष्ट करने की कार्रवाई की। एलटीएफ ने डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में दलसिंहसराय थाने बुलाकीपुर, मालपुर, कमरांव एवं इसके आस-पास चौड़, गाछी, केला बगान आदि में अवैध शराब निर्माण की कई भट्टियों को ध्वस्त किया। वहीं तैयार एवं अर्द्धनिर्मित देसी शराब नष्ट करने के साथ ही निर्माण कार्य मे प्रयुक्त सामग्रियों को भी जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान धंधेबाज पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, एलटीएफ प्रभारी रामकुमार सहित अन्य कर्मी भी शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि शराब बनाने के कार्य मे लगे ध...