समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- विद्यापतिनगर/ दलसिंहसराय। प्रशासनिक उदासीनता के कारण दलसिंहसराय शहर के बलान नदी पुल पर मंगलवार के दोपहर में घंटों जाम लगा रहा। जिससे लोगो को भारी परेशानी झेलना पड़ा है। बताया गया है की शहर में बराबर जाम लगने से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने पुल के दोनों तरफ़ सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर पुल के बीच में रस्सी का डिवाइडर लगा दिया था। जिससे लोगो को बहुत ही राहत हुआ लेकिन इधर सड़क पर कालीकारण होने के बाद उक्त रस्सी का डिवाइडर को हटा दिया गया है साथ ही पुल के एक तरफ़ से अनेक प्रकार की दुकाने लगाई जा रही है। और पुलिस भी मौजूद नहीं रहने के कारण लोगो का जैसे तैसे आवागमन होने से पुल पर जाम लगा रहा। जाम की स्थिति इतनी थी की पेट्रोल पंप के निकट से महावीर चौक तक लगे जाम से पैदल चलना भी लोगो को कठिन बना था। घंटों लोग वाहनो के साथ ...