समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- दलसिंहसराय। थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने की। बैठक में पदाधिकारियों ने नवरात्रा पूजा गरिमा एवं सौहार्दपूर्ण पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि दुर्गापूजा सामाजिक एवं धार्मिक आस्था का पर्व है। ऐसे में सभी वर्गों की जिम्मेदारी है कि इसे शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने पूजा पंडालों में सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं अन्य जरुरी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की बात कही। पूजा समितियों को अपने अपने पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, फायर सेफ्टी उपकरण, कवर्ड बिजली तार की व्यवस्था करने के साथ ही पूजा पंडाल के लिये लाईसेंस लेना अनिवार्य बताया। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर गश्ती एवं क...