समस्तीपुर, मई 17 -- दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय शहर के एक स्वर्ण व्यवसायी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है। चौबीस घंटे के अंदर रुपये नहीं देने पर उक्त व्यवसायी को जान मारने की धमकी भी दी गई। मामले की व्यवसायी ने पुलिस से शिकायत की है। जिसमे बताया है कि 56 लिखे एक मोबाइल नम्बर से रंगदारी की मांग एवं धमकी दी गई है। व्यवसायी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। सराफा संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी दलसिंहसराय के एक सोशल मीडिया के पत्रकार को भी उक्त नम्बर से ही बदमाश ने जान मारने की धमकी वाट्सअप पर मैसेज भेजकर दी थी। मैसेज में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा मे...