आजमगढ़, सितम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। पूर्व मंत्री स्व. दलसिंगार यादव की पांचवीं पुण्यतिथि बुधवार को नेहरू हाल के सभागार में मनायी गयी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि स्व. दलसिंगार यादव ने चाहे जिस दल का राजनीति किये, परंतु समाज के गरीब और आमजन से जुड़े रहे। वक्ताओं ने कहा कि दलसिंगार यादव सादगी के प्रतीक थे, सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले एक अच्छे व्यक्ति थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, विधायक संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, कांग्रेस नेता लालती देवी, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, ब्लाक प्रम...