जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर। दलमा में हिरण पार्क के पास रजनी के लिए नया शेड का उद्घाटन किया गया। वहीं, मकुलाकोचा स्थित म्यूजियम के पास नया कम्यूनिटी सेंटर और दलमा के मुख्य द्वार के पास कुत्ते के लिए आश्रय गृह का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा वन विभाग और टाटा मोटर्स द्वारा बनाए गए अबुआ हाथी एप को भी मौके पर लॉंच किया गया। यह एप हाथी और मानव संघर्ष को रोकने में मददगार साबित होग। मुख्य अतिथि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ परितोष उपाध्याय, मुख्य वन संरक्षक एसआर नटेश द्वारा उन नवाचारों का उदघाटन किया। डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा, अपर्णा चंद्रा भी मौके पर मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...