जमशेदपुर, मार्च 2 -- जमशेदपुर। दलमा में खगोल विज्ञान का अध्ययन कर रहे स्कूली बच्चे ने विशेषज्ञों के साथ वन्यजीवों को संरक्षण के बारे में जानकारी हासिल की। पक्षियों की प्रजाति और उसके रहन सहन के बारे में भी जानने का प्रयास किया। बच्चों ने सफारी और वन्यजीवों की ट्रैकिंग भी की। उनके साथ वन विभाग की टीम भी सक्रिय थी, जो बच्चों को मार्गदर्शन करती रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में ट्राइबल संस्कृति के कलाकारों ने भी प्रदर्शन किया। कैंप फायर में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय शिविर के दूसरे दिन केरला पब्लिक स्कूल के 48 बच्चों ने शिविर में हिस्सा लिया। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि बच्चे अध्ययन के साथ साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। शनिवार को योगा और ध्यान के साथ पौधरोपण भी कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...