जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। दलमा के मकुलाकोचा स्थित भवन में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। इसमें दलमा, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसवां जिले के विभिन्न इलाकों से आए 50 से अधिक वनकर्मियों ने हिस्सा लिया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वनकर्मियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराना और फील्ड स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित करना है। उद्घाटन सत्र में दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दिल्ली से आए वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ आरके सिंह ने भाग लिया। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधान पर विस्तार से जानकारी दी और वास्तविक कार्यान्वयन के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों व समाधान पर चर्चा की। वनकर्मियों को उदाहरणों ...