जमशेदपुर, अप्रैल 5 -- जमशेदपुर।दलमा वन्यजीव अभयारण्य में इन दिनों एक बाघ का सक्रिय विचरण ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीते तीन महीनों से यह बाघ दलमा की पहाड़ियों और आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहा है। अब यह पालतू गाय, बैल और बछड़ों का शिकार कर रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है।वन विभाग के अनुसार, बाघ बेतला टाइगर रिजर्व से आया है। शुरुआत में इसके अस्थायी रूप से ठहरने की संभावना थी। दलमा क्षेत्र की अनुकूल जलवायु और भरपूर भोजन की उपलब्धता के कारण यह बाघ यहीं स्थायी रूप से विचरण करने लगा है। दलमा शिव मंदिर स्थित गौशाला के संचालक आटा बाबा उर्फ अनादि के अनुसार, गौशाला में पहले 60 से अधिक मवेशी थे, लेकिन अब 15 से ज्यादा जानवर लापता हैं। उन्होंने बाघ को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, वन विभाग ...