जमशेदपुर, फरवरी 19 -- दलमा के जंगल में बर्ड फेस्टिवल के बाद अब बटर फ्लाई फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी नई तितलियों की खोज करेंगे। पहली बार दलमा में 4 से छह अप्रैल तक बटरफ्लाई फेस्टिवल का आयोजन वन विभाग की ओर से किया जाएगा। तीन दिन तक दलमा के जंगल में विद्यार्थी विशेषज्ञों के साथ तितलियों को तलाशेंगे। विद्यार्थियों को तितलियों के रहन-सहन, खान-पान आदि की जानकारी दी जाएगी। यहां 400 से अधिक प्रकार की दुर्लभ तितलियां रहती हैं। 2019 में मकुलाकोचा में तितली व मोथ संरक्षण को लेकर एशियन सेमिनार हुआ था, जिसमें भारत, ब्रिटेन, हांगकांग, साउथ कोरिया व श्रीलंका के 50 तितली व मोथ पर शोध कर रहे प्रतिनिधि शामिल हुए थे। विशेषज्ञों ने यहां तितलियों की दुलर्भ प्रजाति होने की संभावना जताई थी। सेमिनार के लिए दलमा का च...