जमशेदपुर, फरवरी 28 -- दलमा वन्यजीव अभयारण्य में स्कूली बच्चे तीन दिनों तक प्रकृति का अध्यनन करेंगे और साहसिक शिविर लगाए गए। इससे स्कूली बच्चे प्राकृतिक सुंदरता के बीच एक अविस्मरणीय अनुभव ले सकेंगे। तीन दिवसीय शिविर प्रकृति के प्रति प्रेम को प्रेरित करने, रोमांच को बढ़ावा देने और युवा मन में वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए लगाया जा रहा है। केरला पब्लिक स्कूल के 60 बच्चे शिविर में हिस्सा लेंगे। वे शुक्रवार सुबह आठ बजे दलमा में अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। सुबह 9 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। वन्यजीवों पर विद्यार्थी डॉक्यूमेंट्री देखेंगे और उसपर विशेषज्ञों से चर्चा भी करेंगे। रॉक क्लाइम्बिंग और रैपेलिंग कैंप फायर अन्य आयोजन भी होगा। रात्रि आकाश अवलोकन और खगोल विज्ञान सत्र भी चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को विशेषज्ञ जानकारी देंगे। दलमा ...