जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- दलमा वन क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय तितली महोत्सव का सोमवार को समापन हो गया। आयोजन में देशभर से आए तितली विशेषज्ञों और स्थानीय विद्यार्थियों ने तितलियों की विभिन्न प्रजातियों का अध्ययन किया और कुल 21 तितलियों की पहचान की। दलमा के डीएफओ सबा आलम अंसारी की देखरेख में पहली बार यह महोत्सव आयोजित हुआ। डीएफओ ने बताया कि 2019 में विशेषज्ञों की एक टीम ने दलमा का दौरा कर तितलियों की समृद्ध विविधता को देखते हुए यहां महोत्सव आयोजित करने की सलाह दी थी। इस वर्ष तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों और आमजन को प्रकृति और जैव विविधता के प्रति जागरूक करना था। महोत्सव के दौरान तितली विशेषज्ञ डॉ. गोपाल शर्मा ने बच्चों को तितलियों की पहचान करने के अनूठे गुर सिखाए। उन्होंने ट्रैपिंग तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के मह...