आदित्यपुर, जुलाई 31 -- चांडिल, संवाददाता। दलमा के पिंडराबेड़ा के पास हिल टॉप घाटी में चढ़ाई के दौरान एक कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर फिसल गई। हालांकि, इस दौरान एक पेड़ से टकरा अटक गई और 200 फीट गहरे खाई में गिरने से बच गयी। कार में जमशेदपुर के दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोट लगी। घटना बुधवार दोपहर करीब तीन बजे की है। जानकारी मिलने के बाद दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों सवारों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया की यदि कार पेड़ से नहीं टकराती तो गहरी खाई में गिरने से बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...