आदित्यपुर, सितम्बर 29 -- चांडिल, संवाददाता। दलमा के माकुलाकोचा के पास कई पेड़ काटे जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर कई आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि माकुलाकोचा से महज 200 मीटर की दूरी पर कई पेड़ों को काटा जाना जांच का विषय है। इस संबंध में शनिवार को विमुवा की माकुलाकोचा में बैठक हुई। दलमा में कई पेड़ों को काटे जाने की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। इस संबंध में दलमा ग्राम सभा सुरक्षा मंच के गुरुचरण कर्मकार ने बताया कि दलमा में पेड़ काटे जाने का वन विभाग उच्चस्तरीय जांच करे। उन्होंने दलमा में पर्यटकों के लिए किए जा रहे विकास को मात्र छलावा कहा। उन्होंने दलमा में किए गए विकास खर्च की भी जांच की मांग की। इस संबंध में दलमा के रेंजर दिनेश चंद्रा ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। कोई पेड़ नहीं कटे हैं। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस का नि...