जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- जमशेदपुर। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में 12 अक्तूबर को वाइल्ड लाइफ वीक के समापन पर कई नई पहल शुरू की जाएंगी। पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) एसआर. नटेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में वन विभाग और टाटा मोटर्स द्वारा तैयार किया गया अबुआ हाथी एप भी लॉन्च किया जाएगा, जो हाथी-मानव संघर्ष को कम करने में सहायक होगा। वहीं, कुत्तों के लिए आश्रय गृह, हथिनी रजनी के लिए नया शेड और कम्यूनिटी सेंटर हॉल का लोकार्पण किया जाएगा। हिरण पार्क के पास हथिनी रजनी के लिए नया शेड तैयार किया गया है, जबकि मकुलाकोचा स्थित म्यूजियम के पास आधुनिक कम्यूनिटी सेंटर हॉल का निर्माण किया गया है। दलमा मुख्य द्वार के पास कुत्तों के लिए सुरक्षित आश्रय गृह भी बनाया गया है। मौके पर डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्र...