जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर।मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) एसआर नटेश ने कहा कि दलमा में इस बार सांकेतिक सेंदरा मनाया जाएगा। इस बार सेंदरा पर्व दलमा के संरक्षण के लिए मनाया जाएगा। सेंदरा वीर भी दलमा का संरक्षण करेंगे, जिससे क्षेत्र में वनसंपदा समृद्ध हो सके। एसआर नटेशन रविवार को सेंदरा को लेकर मानगो वन चेतना भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दलमा जंगल क्षेत्र में 170 फारेस्ट गार्ड तैनात किए गए है। इसके अलावा 17 नाकों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दलमा आने वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा के चेकनाके भी सील कर दिए गए हैं। स्थानीय प्रशसान के साथ तालमेल बनाकर जीवजंतुओं के शिकार करने वालों पर रोक लगाने की कोशिश की गई है। दलमा में बाघ की मौजूदगी भी खतरनाक नटेश ने कहा कि दलमा में इस बार बाघ की मौजूदगी भी वनकर्मियों की चिंता बढ़ा दी गई है। द...