जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- झारखंड वन विभाग ने वन प्रबंधन को डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रविवार को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी में प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय ने अबुआ हाथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके साथ ही कुत्ते का आश्रय गृह, हथिनी रजनी के लिए नया शेड और एक आधुनिक कम्युनिटी सेंटर हॉल का भी उद्घाटन किया गया। हिरण पार्क के पास रजनी के लिए नया शेड तैयार किया गया है, जबकि मकूलाकोचा स्थित म्यूजियम परिसर के पास नया कम्युनिटी हॉल बनाया गया है। वहीं, दलमा के प्रवेश द्वार के पास कुत्ते के लिए आश्रय गृह बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य वनसंरक्षक (वाइल्ड लाइफ) एस.आर. नटेश, डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्रा और अपर्णा चंद्रा सहित कई वनकर्मी उपस्थित थे। अबुआ हाथी ऐप कल्पवेग संस्था के सहयोग से विकसित किया ...