जमशेदपुर, जून 27 -- टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर डिवीजन के मैच नंबर 16 में दलमा टाइगर्स ने स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर को 1-0 से हराया। मैच में दोनों टीमों ने रक्षात्मक रूप से मजबूत प्रदर्शन किया और बहुत कम मौके बने। जब मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी 89वें मिनट में काशुष लोहार ने गोल दागकर डालमा टाइगर्स को जीत दिला दी। सुपर डिवीजन: पीआरएमएफ ने न्यू ब्वॉयज क्लब को रोमांचक मुकाबले में हराया गोपाल मैदान में सुपर डिवीजन के मैच नंबर 14 में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन (पीआरएमएफ) ने न्यू ब्वॉयज क्लब को 2-1 से हराया। रामदास मुर्मू ने तीसरे मिनट में शुरुआत में ही बढ़त दिलाई। न्यू ब्वॉयज क्लब के दुगू सोरेन को 60वें मिनट में रेड कार्ड मिला, जिससे पीआरएमएफ को बढ़त मिली और राम सोरेन ने 85वें मिनट में दूसरा गोल किया। हाला...