जमशेदपुर, मई 24 -- दलमा वन क्षेत्र में साल व अन्य बहुमूल्य लकड़ियों की अवैध तस्करी अब दिनदहाड़े खुलेआम की जा रही है। शुक्रवार को सोमाडीह के सतर्क ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर को साल की लकड़ी के साथ पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से रात में लकड़ी माफियाओं द्वारा पहाड़पुर गांव के पास साल एवं अन्य महंगी लकड़ियों को डंप किया जा रहा है। यहां जमशेदपुर समेत बाहर के बाजारों में बड़े ट्रक के माध्यम से लकड़ियों को भेजा जाता था। ग्रामीणों में नगेन सिंह व मिदु सिंह का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से अब दिन में ही तस्करी की जा रही है। शुक्रवार को दलमा अंतर्गत कोयरा गांव से सटे कन्याडूबा एवं बुरुबोहाल जंगल से एक ट्रैक्टर को दोपहर करीब 2 बजे सोमाडीह के ग्रामीणों ने पकड...