जमशेदपुर, मई 25 -- बोड़ाम थाना क्षेत्र के सोमाडीह गांव से सटे कन्याडूबा व बुरुबोहाल दलमा जंगल में शनिवार को रेंजर अपर्णा चंद्रा के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान साल के घने जंगल में काटे गए कीमती साल के पेड़ जब्त किए गए और उन्हें ट्रैक्टर पर लोड कर रेंज ऑफिस मानगो ले जाया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को झामुमो नेता काजल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लकड़ी माफिया को ट्रैक्टर पर लदे साल के कच्चे पेड़ों के साथ पकड़कर वन विभाग को सौंपा था। ट्रैक्टर कन्याडूबा से पहाड़पुर की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लकड़ी सहित ट्रैक्टर को जब्त कर मानगो रेंज ऑफिस ले गई। वन विभाग ने मामले में अज्ञात के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। ग्रामीणों का आरोप है कि दलमा के कीमती व पुराने सा...