जमशेदपुर, फरवरी 24 -- दलमा के जंगल में भटक रहे बाघ को पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) भेजने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए वन विभाग ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी से मंजूरी मांगी है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, बाघ को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित तरीके से पलामू टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा। बाघ को दलमा से पलामू भेजने की पूरी प्रक्रिया में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की टीम भी मौजूद रहेगी। बाघ मूल रूप से पलामू टाइगर रिजर्व का है। लेकिन, प्राकृतिक गलियारे के माध्यम से वह दलमा पहुंच गया। पिछले कुछ महीनों से यह बाघ पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और झारखंड के दलमा के जंगलों में घूम रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व की विशेष टीम उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। मवेशियों पर निर्भर है बाघ दलमा वन क्षेत्र मुख्य रूप से हाथियों के लिए उपयुक्त है। यहां हिरण, चीतल, नीलगाय...