जमशेदपुर, मई 23 -- पटमदा: दलमा के जंगल में चोरी छिपे महंगी लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग अब खुलेआम दिन में यह अवैध धंधा बोड़ाम थाना क्षेत्र में करने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से रात के अंधेरे में क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं द्वारा बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के पास मोटे- मोटे साल एवं अन्य महंगी लकड़ियों को डंप किया जाता था और वहां से जमशेदपुर समेत बाहर के बाजारों में बड़े ट्रक के माध्यम से भेजा जाता था। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण अब दिन के उजाले में ही तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार को दलमा अंतर्गत कोयरा गांव से सटे तेलीघाना व जामकला जंगल से एक ट्रैक्टर पर पहाड़पुर की ओर ले जाने के क्रम में दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों न...