जमशेदपुर, फरवरी 16 -- दलमा वन्यजीव अभयारण्य में आकर पलामू का बाघ फंस गया है। पहाड़ और आबादी होने के चलते उसे लौटने का रास्ता नहीं मिल रहा है। अनजाना जंगल होने के चलते उसे भागने में परेशानी हो रही है। ज्यादा दिनों तक अकेले रहने और पर्याप्त भोजन नहीं मिलने पर बाघ के अवसाद में जाने की आशंका है। वन विभाग इसको लेकर चिंतित है। बाघ की निगरानी की जा रही है। दलमा में पहाड़ी जंगल होने के चलते यहां का परिवेश बाघों के अनुकूल नहीं है। बाघ मैदानी इलाकों के जंगल में रहते हैं। उनके लिए सरपट दौड़ने वाला क्षेत्र होना चाहिए, जहां भागकर जानवरों का शिकार कर सकें। दलमा में तेज दौड़ने पर खाई में गिरकर घायल होने की आशंका है। दलमा के 50 किमी के दायरे में ही बाघ घूम रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है। पिछले 31 दिसंबर को पहली बार खूंटी के जंगल में बाघ को देखा ...