जमशेदपुर, अप्रैल 10 -- जमशेदपुर। दलमा वन्य जीव अभ्यारण्य में अब तितली महोत्सव का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक होगा। पहले यह महोत्सव 4 से 6 अप्रैल को होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से तिथियों में बदलाव किया गया है।महोत्सव में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी विशेषज्ञों के साथ मिलकर दलमा के जंगल में रंग-बिरंगी और नई तितलियों की खोज करेंगे। यह छात्रों के लिए शानदार अवसर होगा, जहां वे तितलियों के जीवन चक्र, उनके आवास और भोजन की आदतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जंगल में तितलियों की एक समृद्ध विविधता पाई जाती है। अनुमान है कि यहां 400 से अधिक प्रकार की दुर्लभ तितलियां मौजूद हैं। क्षेत्र की जैव विविधता को देखते हुए ही 2019 में मकुलाकोचा में तितली और मोथ संरक्षण पर महत्वपूर्ण एशियाई सेमिनार आयोजित किया गया था। इसमें भारत, ब्रिटेन,...