जमशेदपुर, जनवरी 21 -- बोड़ाम प्रखंड की बोटा पंचायत अंतर्गत दलमा क्षेत्र के कोंकाधासा गांव में सोलर संचालित जलमीनार पिछले छह माह से खराब पड़ा है। इससे आदिवासी भूमिज समाज से जुड़े 26 परिवार गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीण डोभा से पानी लाकर जरूरतें पूरी कर रहे हैं। दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जलन मार्डी और महासचिव रामकृष्ण महतो ने मंगलवार को गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं जानीं। उन्होंने बताया कि दलमा के बीच बसे इस गांव में 26 आदिवासी परिवार निवास करते हैं, जिनमें से सिर्फ तीन परिवारों को ही अबुआ आवास योजना का लाभ मिल सका है। शेष परिवार अब तक योजना से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज सिंह और संतोष सिंह का कच्चा मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों भाई फिलहाल वन विभाग द्वारा बनाए गए गार...