जमशेदपुर, जुलाई 4 -- दलमा जंगल की मादा हाथी रजनी जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होगी। वन विभाग रजनी के लिए हिरण पार्क के पास एक नया, सुरक्षित और सुविधाजनक शेड तैयार करवा रहा है, जहां जल्द ही उसका स्थानांतरण किया जाएगा।वर्तमान में रजनी मकूलाकोचा स्थित मुख्य गेट के पास बने पुराने शेड में रह रही है। वर्षों से वह पर्यटकों और वन विभाग के कर्मचारियों की प्रिय रही है। लेकिन अब वन विभाग रजनी के पुराने शेड की जगह एक रेस्टोरेंट बनाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे पर्यटकों के लिए नया आकर्षण तैयार हो सके। वन विभाग का मानना है कि नया रेस्टोरेंट न केवल यहां आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधा देगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इसके साथ ही रजनी के नए शेड को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि वहां उसकी देखभाल और सुरक्षा और बेहतर तरीके से हो सके। वन अध...