जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- हाथियों के संरक्षण और मानव-वन्यजीव सह अस्तित्व के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से रविवार को रन फॉर गजराज, दलमा मैराथन का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के वन विभाग और गज परियोजना के तत्वावधान में आयोजित यह मैराथन दलमा पहाड़ की तराई स्थित शहरबेड़ा फुटबॉल मैदान से शुरू होकर वहीं समाप्त हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह और गज परियोजना के उपनिदेशक सबा आलम अंसारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी, स्थानीय ग्रामीण और वनकर्मी मौजूद रहे। लगभग 16 किलोमीटर लंबी दौड़ दलमा अभयारण्य की सुरम्य तराइयों से होकर गुजरी। प्रतियोगिता में मेंस और विमेंस दोनों श्रेणियों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के अंत...