जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। दलमा के मकुलाकोचा में आयोजित वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट) पर आधारित कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। इसमें डीएफओ सबा आलम अंसारी ने वनकर्मियों को बताया कि अधिनियम के तहत किस प्रकार केस दर्ज करना है और जांच प्रक्रिया कैसे की जाती है। मौके पर दिल्ली से आए वन्यजीव विशेषज्ञ आरके सिंह ने भी वनकर्मियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधान की विस्तार से जानकारी दी और उसके व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला में दलमा, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसवां जिले से आए 50 से अधिक वनकर्मियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...