जामताड़ा, जनवरी 11 -- दलबेड़िया गांव में अवैध बिजली उपयोग पर कार्रवाई, पांच पर प्राथमिकी बिंदापाथर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दलबेड़िया गांव में बिजली विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बिजली जलाने के मामले का खुलासा किया गया है। इस दौरान विभाग ने अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग करते हुए पांच लोगों को चिह्नित किया। बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी द्वारा बिंदापाथर थाने में इस संबंध में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान नियमों को दरकिनार कर सीधे लाइन से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी ह...