बरेली, जुलाई 22 -- दलपतपुर स्टेशन के पास सोमवार को एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से जुड़े तीसरे नंबर के वैगन की कपलिंग खुल गई। लोको पायलट को घटना की जानकारी होने पर करीब आधा किलोमीटर आगे ट्रेन रोकी, जिसकी वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। एक घंटा में कपलिंग जोड़कर ट्रेन रवाना कराई गई। सोमवार की दोपहर में मुरादाबाद से सीतापुर को एक मालगाड़ी थॉम्सनगंज को रवाना हुई। ट्रेन को दलपतपुर में प्लेटफार्म एक पर रोका गया। अवध आसाम एक्सप्रेस को निकाला गया। इसके बाद मालगाड़ी को ग्रीन सिग्नल मिला। जैसे ही मालगाड़ी चली, तभी झटके के साथ मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ दो वैगन ही जुड़े रहे। शेष वैगन पीछे-पीछे रेंग रहे थे। ट्रेन को दो हिस्से में चलता देखकर स्टेशन पर शोर मचा। लोको पायलट ने क्रॉसिंग- 410 सी (चमरौआ)...