मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पराग फैक्ट्री दलपतपुर के पास दो बाईकें आपस में आमने-सामने से भिड़ गई। जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए। घायलों में से एक ही हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रविवार देर शाम भूरा पुत्र मुनव्वर निवासी सिल्लाऊ अपनी बाइक से दलपतपुर की तरफ से रॉग साइड से आ रहा था, वहीं साजिद पुत्र शाहिद निवासी वीरपुर थान,थाना मूंढापांडे मुरादाबाद से अपने घर जा रहा था। जैसे दोनों बाइक सवार पराग फैक्ट्री के सामने पहुंचे तो दोनों की बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गई, बाइकों की टक्कर में बाइक सवार साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक सवार भूरा एक अन्य चोटिल हो गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने दलपतपुर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दलपतपुर गौरव कुमार अपनी पुलिस टीम के...