मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। डीएम अनुज सिंह और अपर आयुक्त प्रशासन ने अलग अलग धान क्रय केंद्रों व गोदाम का निरीक्षण किया। दलपतपुर और सिरस खेड़ा में पंजीयका अपडेट नहीं होने पर अपर आयुक्त ने फटकार लगाई। वहीं जिलाधिकारी ने मंडी के क्रय केंदों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने मंडी समिति पहुंच कर वहां क्रेय केंद्रों के आसपास गंदगी पर कहा स्वच्छता पर ध्यान दें। किसानों के लिए क्रय केंद्रों पर सभी व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। टोकन की व्यवस्था सही हो। किसी तरह की शिकायत न मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सरकारी क्रय केंद्र पर अपनी तौल करवाएं और एमएसपी का लाभ लें। उधर, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने दलपतपुर में क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बफर गोदाम प्रथम द्वितीय और सिरस खेड़ा दलपतपुर क्रय केंद्र के निरीक्षण मे...