चंदौली, सितम्बर 20 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धीना थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव के समीप शुक्रवार की भोर मवेशी भरा पिकअप वाहन दलदली मिट्टी फंस जाने पर पशु तस्कर भाग निकले। ग्रामीणों ने मवेशी लदे पिकअप को देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस पिकअप को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। वही अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश करने में जुटी है। जमनिया-सैयदराजा मार्ग पर स्थित कंजेहरा गांव से होकर अक्सर मवेशी लेकर तस्कर बिहार जाते है। इसी क्रम में शुक्रवार की भोर पशु तस्कर बिहार जाने के लिए मवेशी लदे पिकअप वाहन लेकर बिहार जा रहे थे। वह जैसे ही कंजेहरा गांव के समीप पहुंचे, बारिश के कारण दलदल मिट्टी में पिकअप फंस गई। इस दौरान पशु तस्कर वाहन वाहन को निकालने के लिए काफी प्रयास किये। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर वाहन छोड़...