पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पूरनपुर, संवाददाता। कहने को तो असम हाईवे है लेकिन हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास यह गांव के किसी चकरोड से कम नहीं रह गया है। गत दिनों हुई बारिश में पुल के दूसरी ओर की सडक दलदल में बदल गई है। गड्ढों में पानी और कीचड होने से लोगों का सफर मुसीबत भरा हो गया है। नए पुल के निर्माण के कारण पुराने पुल के दोनों ओर गड्ढों को भी नहीं भरा जा रहा है। असम हाईवे पर इस समय हरदोई ब्रांच नहर पर नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल तैयार होने के बाद अब एप्रोच रोड बनाई जाएगी। इसके लिए मिट्टी का काम किया गया है। पुल के निर्माण के चलते पुराने पुल के दोनों ओर करीब दो-दो किलोमीटर की सडक भी काफी खस्ताहाल हो गई है। दोनों ओर अभी तक गहरे गड्ढा वाहन चालकों को जख्म दे रहे थे। अब बारिश में यह समस्या और गहरा गई। पुल के दूसरी ओर सडक पर फैली मिट्टी द...