बस्ती, मई 14 -- छावनी। थानाक्षेत्र में सरयू नदी के दलदल में दो दिन से फंसी भैंस को निकालने वाले युवकों की भैंस मालिक व उसके साथियों ने पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज बस्ती के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। थानाक्षेत्र के बैदोलिया पीपा पुल के पास दलदल में एक भैंस फंस गई थी। भैंस को उसके मालिक ने वहीं छोड़ दिया और घर चला गया। उधर से जा रहे थानाक्षेत्र के शेखपुरा निवासी प्रशांत भट्ट, श्रवण यादव और एक अन्य युवक ने भैंस को दलदल में फंसा देखा तो उसे किसी तरह बाहर निकाला। युवकों ने इलाज के लिए पिकअप पर लादकर पशु चिकित्सालय ले जाने लगे। उसी दौरान भैंस मालिक पहुंच गया और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवकों को बुरी तरह पीट दिया। छावनी पुलिस ने राजेंद्र न...