मधुबनी, दिसम्बर 15 -- मधेपुर, निज संवाददाता। एक 27 वर्षीय विवाहिता की पति सहित ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या कर शव को लापता कर दिया। घटना प्रखंड के भेजा थाने के दलदल गांव में शनिवार को घटित हुई है। इस संबंध में मृतका के पिता दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के लगमा गांव निवासी भोला महतो ने भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मृतका के पति प्रदीप कुमार महतो सहित ससुराल पक्ष के नौ लोगों को नामजद किया गया है। एफआईआर के अनुसार, दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाने के लगमा गांव निवासी भोला महतो की पुत्री ममता कुमारी की शादी 2016 में भेजा थाने के दलदल गांव निवासी प्रदीप कुमार महतो के साथ हुई थी। मृतका को एक लड़की व दो लड़का है। शादी के समय औकात के मुताबिक पिता ने पुत्री व दामाद को उपहारस्वरूप बाइक, जेवरात व नकद रुपये दिया था। मगर उसके बाद भी पति...