गंगापार, दिसम्बर 3 -- सिरसा गंगाघाट के आसपास जमीन दलदली होने से पांटून पुल के निर्माण कार्य करने में कर्मचारियों को भारी दिक्कतें हो रहीं हैं। ठेकेदार अभि निषाद ने बताया कि सिरसा गंगाघाट के पास दलदली जमीन पर मिट्टी का कार्य करवाया जा चुका है, इसे सूखने के बाद अन्य कार्य होगा। बताया कि गंगा में पीपा बिछाने का कार्य तेजी पर है। पिछले वर्ष पांटून पुल के निर्माण में 55 पीपे लगाए गए थे, इस वर्ष गंगा की चौड़ाई अधिक होने से पीपों की संख्या बढ़ सकती है। बताया कि पुल चालू होने में अभी दो सप्ताह का समय लग सकता है। पिछले वर्ष महाकुम्भ होने की वजह से सिरसा व मदरा मुकुन्दपुर सहित विभिन्न गंगाघाटों पर रहे पांटून पुल के स्टोर से पीपे सहित अन्य सामान प्रयागराज मंगा लिए गए थे, जन प्रतिनिधियों की मांग पर सिरसा गंगाघाट पर निर्धारित समय से दो माह बाद पुल तैयार...