अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- विधायक मदन सिंह बिष्ट की अगुवाई में रविवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक एकजुटता के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर उद्यमी बनाने के लिए आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक माघी खिचड़ी का आयोजन भी किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन नारायण रावत ने किया। ब्लॉक प्रमुख आरती किरौला...