साहिबगंज, सितम्बर 20 -- साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शहर के पोखरिया मोहल्ला स्थित टॉउन हॉल में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर झामुमो,भाजपा, कांग्रेस, आजसू समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने गुरुजी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने की भी मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू के अलावा यहां के डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह, विक्रमशीला हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. रामजन्...