रुडकी, जुलाई 15 -- नगर निगम ने संपत्तिकर के बिल बनाने व जारी करने काम अभी रुका है। संपत्तिकर के लिए बनाने के लिए अभी नई दरों का इंतजार किया जा रहा है। दर निर्धारित होने के बाद 37 हजार लोंगों को संपत्तिकर के बिल जारी हो सकेंगे। नगर निगम संपत्तिकर की दरों में वृद्धि करने जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम ने प्रस्तावित दरों की सूची वार्ड व मोहल्लेवार जारी की थी। मई में आपत्तियां मांगी गई थी। 710 आपत्तियां आई थी। जिन पर 28 जून तक सुनवाई हुई। चार सदस्यीय सदस्यों ने आपत्तियों पर सुनवाई की थी। सुनवाई बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी को सौंप चुकी है। अब प्रस्तावित दरों पर आई आपत्तियों के आधार पर निर्णय लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...