बोकारो, फरवरी 16 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। अपने पति की मौत के बाद उसकी विधवा पैरो देवी अब इन दिनों इतनी लाचार हो गयी है कि एक कदम चलना भी मुश्किल हो गया है। एकमात्र बेटी की ओर से वृध्द महिला का लालन पालन हो रहा है लेकिन किसी तरह की सरकारी लाभ से अभी तक वंचित हैं। यह मामला पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के कदमा टोला गांव की है। क्या है मामला: कदमा टोला गांव निवासी पैरो देवी (60 वर्ष) के पति स्व रामहरि मांझी की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी। पति की मौत के बाद इसके ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा। जब उसे खाने के लाले पड़ने लगा तो ऐसी स्थिति में विवाहिता पुत्री ने आगे बढ़कर मां का सहारा बनी और उसे अपने ससुराल बुढ़न गोडा से अनाज लाकर अपनी मां का लालन पालन करने लगी। उसके बावजूद इसे न तो विधवा पेंशन मिला और न ही जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन ही मिल रहा ह...