चतरा, जून 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण इन दिनों शहर के कई वार्डों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पानी घरों में घुंस जा रहा है। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 अंतर्गत दर्ज़ी बिगहा मुहल्ले में इन दिनों जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि वार्ड 2 और 3 से नाली के द्वारा सारा पानी दर्जी बिगहा के पास लाकर छोड़ दिया गया है। इसके बाद नाली नहीं बनाया गया है जिस कारण यहां कि स्थिति भ्यावह बनी हुई है। मंगलवार को दर्जनों लोगों ने नाली निर्माण की मांग को लेकर नगर परिषद पदाधिकारी को एक सामूहिक आवेदन सौंपा है। आवेदनकर्ता सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में मुहल्लेवासियों ने बताया कि वार्ड संख्या 2 और 3 से बहकर आने वाला सारा पानी दर्ज़ी बिगहा मुहल्ला में जमा हो जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो...