गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के चतुर्थ स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ की स्मृति सप्तदिवसीय व्याख्यानमाला चल रही है। इसके तहत सोमवार को गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के सभागार में दर्शन: समग्र जीवन की आधारशिला विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। डीडीयू के दर्शन शास्त्र विभाग पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. द्वारकानाथ ने कहा कि दर्शन केवल शास्त्र नहीं, बल्कि समग्र जीवन की दिशा प्रदान करने वाला मार्ग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय दर्शन हमें यह सिखाता है कि जीवन केवल भौतिक उपलब्धियों से ही सफल नहीं होता, बल्कि आत्मिक शांति, नैतिक आचरण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व ही उसकी असली पहचान है। प्रो. तिवा...