हाथरस, मई 31 -- दर्शन सिंह महाराज की पुण्यतिथि पर लगाई शर्बत की प्याऊ हाथरस। दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज की 36 वीं पुण्य तिथि के मौके पर सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखाओं क्रमशः कृपाल आश्रम हाथरस, कृपाल आश्रम पिछोंती, हसायन एवं राजिंदर आश्रम वीर नगर सासनी पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाई गई। इस दौरान सभी राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाथरस जिले की तीनों शाखाओं की सभी प्रबंध समिति एवं सभी सक्रिय सेवादारों का सराहनीय सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...