दुमका, नवम्बर 19 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानेश्वर से दर्शन विभाग के बी ए (ऑनर्स ) सत्र 2021 -24 के छात्र एस के काबिरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी टॉप किया। दर्शन शास्त्र विषय को लेकर यूनिवर्सिटी टॉप किया। सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के कबिरुल को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया है। कबिरुल की इस सफलता को लेकर कॉलेज परिवार की ओर से उसे बधाई दी गई है। कविरुल ने इस सफलता की श्रेय दर्शन विभाग के प्रध्यापक डॉ रूपम कुमारी को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...