गंगापार, सितम्बर 21 -- आश्विन मास के शारदीय नवरात्र में दर्शन को लेकर उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित प्राचीन शीतला धाम में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। जिसके लिए मंदिर की सजावट बिजली के झालरों से की जा रही थी। सोमवार को शुरू हो रहे नवरात्र के प्रथम दिन क्षेत्र सहित अनेक गांवों के दर्शनार्थी मां शीतला के दर्शन हेतु रामनगर में जुटेंगे। रविवार को ही मंदिर प्रांगण के बाहर बैठे माली प्रसाद,माला,फूल,नारियल तथा चुनरी की दुकान सजाए हुए दिखे। जिन्होंने गेंदा और गुलाब के फूलों का स्टॉक पहले से ही जमा कर रखा था। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा दर्शन मां शीतला धाम में नवरात्र के नौ दिनों दर्शन करने वालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगे हुए हैं। कोई भी अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए ...