प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- सिख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर निकाली गई राष्ट्रीय यात्रा 'हिंद दी चादर बुधवार को श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद से कानपुर के लिए रवाना हुई। विदाई की बेला में कीर्तन दरबार सजा और संगत ने अरदास किया। धर्म की रक्षा, मानवता की सेवा और शांति के प्रसार के निमित्त शुरू हुई हिंद दी चादर जागृति यात्रा मंगलवार शाम प्रतापगढ़ से शहर पहुंची थी। इस मौके पर हुए लंगर में बड़ी संख्या में संगत प्रसाद पाकर निहाल हो गयी। अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि जागृति यात्रा विभिन्न राज्यों से होते हुए 22 नवंबर को आनंदपुर साहिब पहुंचेगी। वहीं पर यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा। इस मौके पर महंत ज्ञान सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार सुरेन्द्र सिंह सलूजा, सरदार मनमोनह सिंह तन्हा, सरदार सतेन्दर सिंह, सर...