मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू की दर्शन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. पयोली को 'रविन्द्र शांति दर्शन सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नालंदा खुला विश्वविद्यालय में चल रहे 47वें दर्शन परिषद बिहार का वार्षिक अधिवेशन में उनकी कृति 'दर्शन : एक परिचय' के लिए दिया गया। डॉ. पयोली ने बताया कि यह रचना उन्होंने बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो. रिपुसूदन श्रीवास्तव के निर्देशन में की है। पुरस्कार प्राप्त होने पर दर्शनशास्त्र विभाग, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के अध्यक्ष प्रो. निखिल रंजन प्रकाश समेत समस्त शिक्षकगण ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. पयोली को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...