मथुरा, नवम्बर 8 -- वृंदावन में दर्शन करने के लिए आए दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पहली घटना बांके बिहारी मंदिर परिसर में तो दूसरी घटना प्रेम मंदिर के पास में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। हालांकि परिवार वाले दोनों के शवों को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। दोनों मृतकों के परिजनों ने भीड़ के कारण तबीयत खराब होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, पहली घटना बांके बिहारी मंदिर परिसर में हुई। शनिवार होने के कारण यहां बेहिसाब भीड़ थी। इस दौरान भीड़ में खड़े दिल्ली के हरिनगर स्थित गली-7 निवासी 68 वर्षीय अखिल माथुर की तबीयत खराब हो गई। दर्शन के दौरान उन्हें चानक चक्कर आए। परिजनों के सहारे वह एक गोस्वामी की गद्दी तक पहुंचे। जहां कुछ देर बैठने के बाद गिर गए। मंदिर का निजी सुरक्षाकर्मी उन्हें अपने कंधे पर उठाकर ...